Menu
blogid : 2132 postid : 301

जिज्ञासा

sunraistournews
sunraistournews
  • 104 Posts
  • 59 Comments

हम आज तक तीन भगवान् को जानते आये है ब्रह्मा विष्णु महेश को उनके अवतार समय समय पर जमीन पर आते रहे. एक बात मन में घर कर रही है जव भी हम किसी देवी देवता को देखते है तो हम उनको किसी ना किसी तपिस्या में लीन पाते है इस मंच के माध्यम से यह जानना चाहता हूँ की भगवान् शिवजी हमेशा कैलाश पर्वत पर विराजमान रह किसकी आराधना करते रहे होंगे या भगवान् विष्णु जी भी किसी ना किसी की अराध्य के नजदीक रहे होंगे भगवन ब्रम्हा भी किसी ना किसी के उपाषक रहे होंगे. क्यों की यह चाँद तारे पेड़ पर्वत पहाड़ नदिया उनके जीवन काल में भी रही है तो कोई तो निर्माता रहा होगा जिनका नमन हमारे यह भगवान् भी करते रहे होंगे. फिर हमारे जीवन में उस आराध्य का जिक्र क्यों नहीं होता? हमारे महा पुरुष ज्ञानी लोग मात्र अपने ही ईस्ट के बारे में बताते है पर ईस्ट के भी ईस्ट है तो क्यों ना हम उनका ही नमन करे शायद हमारे आवाज वहाँ तक पहुँच सके हमारे देश में ३३करोद देई देवता है फिर भी हम आज तक अपनी ही ताकत से अपरचित है यह मंच इस मामले में धनी है कोई गरीव है तो कोई अमीर है पर बुद्धि वान है यह मात्र जिज्ञासा है धर्म शाश्त्री इस को अन्य ना ले ? आपकी प्रितिक्रिया का इंतज़ार है?

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh